जयपुर में सहेली ने ही महिला का रेप करवाया:वीडियो बनाकर वायरल की दी धमकी, अलग-अलग लोगों से शारीरिक संबंध बनवाए
जयपुर में सहेली ने ही महिला का रेप करवाया:वीडियो बनाकर वायरल की दी धमकी, अलग-अलग लोगों से शारीरिक संबंध बनवाए

जयपुर : जयपुर में ब्लैकमेल कर एक महिला के अपनी ही सहेली से रेप करवाने का मामला सामने आया है। दोस्ती कर महिला फ्रेंड ने ही धोखा देकर अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी महिला ने ब्लैकमेल कर अलग-अलग युवकों से रेप करवाया। शास्त्री नगर थाने में पीड़ित महिला ने अपनी सहेली व तीन जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ACP (शास्त्री नगर) शिवरतन गोदारा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- मुरलीपुरा की रहने वाली 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सितम्बर-2024 में उसकी दोस्त आरोपी महिला से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों अच्छी सहेलियां बन गए। आरोप है आरोपी सहेली ने मिलने के बहाने उसे अपने घर बुलाया। मिलने जाने पर धोखे से एक युवक को बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती रेप करवाया।
रेप के दौरान उसका अश्लील वीडियो आरोपी सहेली ने अपने मोबाइल में बना लिया। अश्लील वीडियो को आरोपी सहेली ने वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेल कर अलग-अलग लोगों से शारीरिक संबंध बनाए। लगातार हो रहे रेप से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी सहेली व तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।