जिला हटाने का विरोध जारी:नीमकाथाना के वार्ड 33 में भूख हड़ताल पर बैठे लोग, प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए
जिला हटाने का विरोध जारी:नीमकाथाना के वार्ड 33 में भूख हड़ताल पर बैठे लोग, प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। नगरपरिषद वार्ड नंबर 33 में आज क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों में उमेश मुंडोतिया, प्रेमस्वरूप मीणा, सेडमल राछोया, प्रहलाद सेवलिया, महेन्द्र मुंडोतिया समेत कई लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध स्वरूप टायर जलाए। हरिराम मीणा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने नीमकाथाना जिले को निरस्त कर अन्याय किया है। इस फैसले से आम जनता में भारी आक्रोश है। वार्डवासियों ने एकजुट होकर यह मांग की है कि नीमकाथाना को फिर से जिला का दर्जा दिया जाए। सरकार के इस फैसले के विरोध में पूरे क्षेत्र में आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।