[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व वित्त मंत्री चंदनमल बैद की चूरू में 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व वित्त मंत्री चंदनमल बैद की चूरू में 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई

पूर्व वित्त मंत्री चंदनमल बैद की चूरू में 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरु : जिला मुख्यालय पर पूर्व वित्त एवं नहर मंत्री चंदनमल बैद की 16वीं पुण्यतिथि नई सड़क पर चुरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया के सानिध्य में मनाई गई इस अवसर पर महनसरिया ने कहा कि बैद ने चुरू जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए थे उनको जिले की जनता युगों युगों तक याद रखेगी आज उनके पुण्य प्रताप से चूरू जिले के लाखों किसान एवं आमजन पीने के पानी एवं सिंचित नहर के पानी से लाभ ले रहे हैं,इस अवसर पर चूरू नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता रहे मोहम्मद हुसेन निर्वाण, पार्षद विजय जालान, रिटायर्ड स्टेशन मास्टर अमीन खान, अमर सिंह दनेवा, हरफूल सिंह भाबू, सलीम मंडावरिया, महबूब खान सेठी, मनोज महनसरिया एडवोकेट, मुशी खा,कालूराम महर्षि, मोहन ट्रेलर, आदि सहित अनेक जन उपस्थित ने बैद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अंत में 2 मिनट का मौन रखा।

Related Articles