[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेखौफ बदमाश : पहाड़िला में होटल मालिक पर जानलेवा हमला:बदमाशों ने होटल में की लूटपाट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बेखौफ बदमाश : पहाड़िला में होटल मालिक पर जानलेवा हमला:बदमाशों ने होटल में की लूटपाट

10 बदमाशों ने लोहे के सरियो-पाइप से होटल में तोड़फोड़ कर, होटल मालिक के हाथ पैर तोड़े, डेढ़ लाख से ज्यादा की नकदी ले गए

नवलगढ़ : पहाड़िला में शुक्रवार रात एक होटल मालिक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि 10 बदमाशों ने सरिया-पाइप से मारपीट कर लूटपाट की। जिसके बाद होटल मालिक को जयपुर रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में गोठड़ा थाने पहुंचे। उन्होंने थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में बताया-द माउंटेन होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक कैलाश सैनी पर रात 8:15 बजे हमला हुआ था। राजेश सैनी चिराणिया, मोहित शेखावत समेत करीब 10 लोग कैम्पर गाड़ी में आए। उनके हाथों में जीआई पाइप, सरिये और लाठियां थीं। आरोपियों ने कैलाश को बाहर बुलाकर उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने होटल में भी तोड़फोड़ की। उन्होंने होटल के सामने खड़ी गाड़ी को कैम्पर से टक्कर मारी और शीशे तोड़ दिए। आरोपी कैलाश के गले से सोने की चेन, अंगूठी और होटल के कैश काउंटर से 10 हजार रुपए लूट ले गए। साथ ही उनके टीवीएस शोरूम का नकद कलेक्शन भी छीन लिया।

घायल व्यापारी को किया जयपुर रैफर

गंभीर हालत में घायल व्यापारी कैलाश को पहले उदयपुरवाटी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए एक टीम जयपुर भेजी गई है।

टीवीएस शोरूम का डेढ़ लाख रुपए ले गए, 50 लाख का किया नुकसान

बदमाश अपने साथ कैलाश के टीवीएस शोरूम का कलेक्शन 1,46,533 रुपए तथा होटल का कलेक्शन 10 हजार रुपए भी ले गए। बदमाशों ने होटल में कीमती सामान, स्कॉर्पियो गाड़ी आदि में तोडफ़ोड़ कर करीब 50 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है। ज्ञापन देने वालों में पीड़ित कैलाश सैनी के पिता बनवारीलाल सैनी, उदयपुरवाटी सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, रामकरण सैनी, शिशपाल सैनी, दौलत सैनी, मदन सैनी, दिलीप सैनी पंच, आशीष चंवरा, बशेसर सैनी, गोपालदास, यतेंद्र सैनी सहित अनेक लोग शामिल रहे। थानाधिकारी हरदयालसिंह ने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

झुंझुनूं में बेखौफ बदमाश : सोशल मीडिया पर डाला मारपीट का वीडियो

झुंझुनूं में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि होटल मालिक कैलाश सैनी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

घटना के मुख्य आरोपी 

होटल मालिक के साथ मारपीट व हाथ पैर तोड़ देने के मामले के मुख्य आरोपी राजेश सैनी चिराणिया, राहुल शेखावत उर्फ मोहित शेखावत, रवि गुर्जर, बंटी शेखावत, अंकित चौधरी, नवीन बराला, दीपक मेघवाल, लालचंद उर्फ लालसिंह, नीतेश उर्फ गोलू सैनी, मुकेश सैनी, राजेश निर्मल हरियाणा व शिशपाल सैनी पहाड़िला तथा 10-12 अन्य बदमाश होटल पर आए और कैलाश को बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। राहुल शेखावत अपने हाथ में पिस्टल लेकर घुम रहा था।

माली समाज मारपीट की घटना को लेकर विरोध सभा आज

उदयपुरवाटी. होटल मालिक से मारपीट की घटना को लेकर माली समाज में आक्रोश है। माली समाज के अध्यक्ष केदारमल सैनी ने बताया कि पहाड़िला में हुए हमले के बाद कैलाश सैनी की हालत गंभीर है। इसलिए इस संबंध में रविवार शाम 4 बजे नई सब्जी मंडी में सभी समाजबंधुओं की बैठक रखी गई है।

देखे मारपीट व तोड़फोड़ की तशविरे

Related Articles