[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर की दीवार तोड़कर 10 तोला सोना ले गए चोर:रीनाऊ गांव में 2 किलो चांदी और 3.5 लाख रुपए भी पार, परिवार सोता रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

घर की दीवार तोड़कर 10 तोला सोना ले गए चोर:रीनाऊ गांव में 2 किलो चांदी और 3.5 लाख रुपए भी पार, परिवार सोता रहा

घर की दीवार तोड़कर 10 तोला सोना ले गए चोर:रीनाऊ गांव में 2 किलो चांदी और 3.5 लाख रुपए भी पार, परिवार सोता रहा

फतेहपुर : फतेहपुर के रीनाऊ गांव में चोर घर की दीवार तोड़कर दस तोला सोना और नकदी पार कर ले गए। जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले मोहनलाल जाट परिवार समेत घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान चार पहले घर के नोहरे में आए और फिर एक कमरे की दीवार में सुराख कर अंदर घुसे। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़ा। उसमें से 10 तोला सोने के गहने, 2 किलो चांदी के आभूषण और 3.5 लाख रुपए चुरा लिए। सुबह जब परिवार की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि कमरे की दीवार टूटी हुई है। अलमारी और बक्से से सारा सामान गायब था। परिवार ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Related Articles