आमजन की हाईपरटेन्शन, डायबिटिज तथा कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए एनसीडी स्क्रीनिंग सघन अभियान-2025
31 मार्च 2025 तक चलेगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले भर में 31 मार्च, 2025 तक एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत आमजन की हाईपरटेन्शन, डायबिटिज तथा कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग का सघन अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन की हाईपरटेन्शन, डायबिटिज तथा कॉमन कैंसर की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कर गैर संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु को कम करना है। मृत्यु के शीर्ष चार कारण हृदय संबंधी मौतें, क्रोनिक श्वसन रोग, कैंसर और मधुमेह है।
अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फॉर्स की जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम, फार्मासिस्ट, जिला और ब्लॉक स्तर पर आशा व एएनएम का प्रशिक्षण व रिओरिएंटेशन, चिकित्सा संस्थान एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर स्तर पर आवश्यक लॉजिस्टिक की सुनिश्चितता की सुनिश्चितता की जाएगी। साथ ही ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सीएमएचओ, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर, ब्लॉक एलएचवी एवं पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजर द्वारा अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ने बताया कि गैर संचारी रोगों के बढ़ने का मुख्य कारण जीवनशैली में परिवर्तन, समय पर निदान नहीं होना, नियमित समुचित उपचार का अभाव एवं फॉलोअप का अभाव है। यदि उक्त कारणों को कम किया जाता है तो गैर संचारी रोग से होने वाली मृत्यु को भी कम किया जा सकता है। अभियान में जिले के प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर एनसीडी क्लिनिक/एनसीडी कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे और अधिक से अधिक 30 व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग की जाएगी और उनका फोलो अप लिया जाएगा। साथ ही नेशनल एनसीडी पोर्टल पर प्रतिदिन डेटा इन्द्राज किया जाएगा। अभियान में जिला तथा ब्लॉक स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।