इस्लामपुर में संदल की रस्म के साथ हुआ शाह के उर्स का आगाज
इस्लामपुर में संदल की रस्म के साथ हुआ शाह के उर्स का आगाज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : हजरत इरादतुल्लाह शाह दरगाह में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद संदल की रस्म के साथ शाह के उर्स का आगाज हुआ। दरगाह सज्जादानशीन मोहम्मद कामिल ने बताया कि शनिवार को असर की नमाज के बाद फातेहखानी मगरिब की नमाज के बाद लंगर और ईशा की नमाज के बाद महफिले शमां का आयोजन किया जाएगा।