[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एल्विश बोले-जयपुर में 8 बजे बाद भी मिलती है शराब:एक आंटी सड़क पर बाल्टी में शराब रखती हैं, किसी को चाहिए तो उनसे ले लेना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एल्विश बोले-जयपुर में 8 बजे बाद भी मिलती है शराब:एक आंटी सड़क पर बाल्टी में शराब रखती हैं, किसी को चाहिए तो उनसे ले लेना

एल्विश बोले-जयपुर में 8 बजे बाद भी मिलती है शराब:एक आंटी सड़क पर बाल्टी में शराब रखती हैं, किसी को चाहिए तो उनसे ले लेना

जयपुर : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद भी शराब उपलब्ध है। इस वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं कि मेरे दोस्त को जयपुर में रात को आठ बजे बाद शराब चाहिए थी।

जयपुर के प्रतापनगर में एक आंटी सड़क पर बाल्टी में शराब रखती है। लोगों को बेचती है। कई लोग इससे रिलेट भी कर पाएंगे। उनके पास हर तरह की शराब है। किसी को चाहिए तो उनसे ले लेना। लोगों को इससे मदद मिल जाएगी। मैं भी कई दोस्तों को यह जानकारी देकर मदद कर रहा हूं।

जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ वीडियो पर भी विवाद हो चुका

बता दें कि इससे पहले जयपुर विजिट के दौरान 10 फरवरी को एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में पुलिस एस्कॉर्ट करती नजर आ रही थी। एस्कॉर्ट के साथ एल्विश यादव के घूमने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बयान भी आया था। पुलिस अफसरों ने एस्कॉर्ट देने जैसे किसी मामले से साफ इनकार कर दिया था। इस वीडियो में पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरिवास के बेटे भी नजर आए थे। इसके बाद पूर्व मंत्री को भी सफाई देनी पड़ी थी।

वीडियो के बाद एल्विश यादव के खिलाफ 11 फरवरी को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने और भ्रामक प्रचार-प्रसार करने को लेकर यह रिपोर्ट हुई है।

जयपुर में एल्विश पहले भी विवादों में आ चुके हैं।
जयपुर में एल्विश पहले भी विवादों में आ चुके हैं।

जयपुर में बंद है आठ बजे बाद शराब बेचना

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2008 में शराब की दुकानें रात 8 बजे बंद करने का नियम लागू किया था। ताकि शराबियों और असामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके। बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के भी आदेश हैं कि रात 8 बजे बाद शराब बेची जाएगी तो संबंधित बीट अधिकारी व थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

Related Articles