सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग:सोमवार को वकील निकालेंगे मौन जुलूस, सभी कोर्ट में काम भी रखेंगे बंद
सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग:सोमवार को वकील निकालेंगे मौन जुलूस, सभी कोर्ट में काम भी रखेंगे बंद

सीकर : सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर सीकर में 31 जनवरी से अभिभाषक संघ सीकर के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना और क्रमिक अनशन जारी है। अब कल सीकर के वकील काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही मौन जुलूस भी निकालेंगे।
अभिभाषक संघ के महासचिव नरेश कुमार भूकर ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने का फैसला किया गया। जिसके बाद से अभिभाषक संघ लगातार अपना विरोध जाता रहा है।
संभाग और जिले को बहाल करने की मांग को लेकर 31 जनवरी से अभिभाषक संघ के द्वारा क्रमिक अनशन धरना शुरू किया गया था। साथ ही निर्णय किया गया था कि हर महीने की 1 और 16 तारीख को सभी कोर्ट में कार्य स्थगन किया जाएगा। लेकिन आज रविवार होने के चलते अब कल कार्य स्थगन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में मौन जुलूस भी निकाला जाएगा।