[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ्यूलिंग के महाउत्सव में चेतन पारीक ने जीती बाइक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

फ्यूलिंग के महाउत्सव में चेतन पारीक ने जीती बाइक

फ्यूलिंग के महाउत्सव में चेतन पारीक ने जीती बाइक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

चिराना : कस्बे के दुर्गा पेट्रोल पंप पर आयोजित एक विशेष इनाम वितरण कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा लक्की ड्रा निकाला गया। इस मौके पर चिराना के चेतन पारीक ने शानदार जीत हासिल करते हुए मोटरसाइकिल जीती।

भारत पेट्रोलियम कंपनी के इस आयोजन को लेकर पेट्रोल पंप संचालक विकास गुप्ता ने जानकारी दी कि यह लक्की ड्रा ग्राहकों को आकर्षित करने और उनकी खुशी को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट रामावतार गुप्ता ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से ग्राहकों का विश्वास और लगाव कंपनी के प्रति और मजबूत होता है।

कार्यक्रम में करुणा गुप्ता ने चेतन पारीक को बाइक की चाबी सौंपी। साथ ही, दीपक दिवाकर के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी की आमजनहित योजनाएं उनके प्रयासों से सफल हो रही हैं। इस अवसर पर सूर्यप्रताप सिंह शेखावत, बजरंग सैनी पहाड़िला, हीरालाल सैनी, विकास कुमावत, कैलाश चंद सैनी और दीपक पारीक समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles