झुंझुनूं में 400 डॉक्टरों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया:एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, IMA ने भी दिया समर्थन
झुंझुनूं में 400 डॉक्टरों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया:एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, IMA ने भी दिया समर्थन

झुंझुनूं : सेड़वा एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से चिकित्सकों में रोष है। शनिवार को जिलेभर में सेवारत चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन को आईएमए ने भी समर्थन दिया। अरिसदा प्रवक्ता डॉ. विजय झाझडिया ने बताया कि एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से प्रदेशभर के चिकित्सकों में रोष बढ़ता जा रहा है। जिलेभर के 400 चिकित्सकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।
अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि मरीजों को परेशानी हो, इसलिए पिछले एक सप्ताह से गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। इससे डॉक्टरों में गहरा आक्रोश है।आईएमए के डॉ लालचंद ढाका ने बताया कि आईएमए से जुडे़ चिकित्सक भी आज से काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कार्यवाही होने तक समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार ने बताया कि विरोध प्रदर्शन सेड़वा एसडीएम के निलंबन एवं गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने तक निरंतर जारी रहेगा।
सेड़वा सीएचसी के चिकित्सक का अपमान, प्रदेशभर के चिकित्सकों का अपमान है। विरोध प्रदर्शन में महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ संजय, डॉ अरविंद, डॉ सुरेश, डॉ विजेंद्र, डॉ राजेन्द्र, डॉ शक्ति सिंह, डॉ श्रीराम, डॉ इकराज, डॉ सलीम, डॉ राहुल, डॉ जावेद, डॉ पूजा, डॉ राजीव, डॉ प्यारेलाल, डॉ नवीन, डॉ कपूर, डॉ प्रियंका, डॉ प्रतिभा, डॉ सुशील, डॉ संदीप, डॉ बंशीधर समेत अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।