[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग:लाखों का सामान जला, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग:लाखों का सामान जला, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

चिड़ावा में शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग:लाखों का सामान जला, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

चिड़ावा : चिड़ावा में शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया। हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। दुकान से धुआं उठते देख वहां से गुजर रहे युवक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि पुरानी तहसील रोड पर स्थित अनुराग कॉम्पलेक्स के सामने शुक्रवार आधी रात को आग लग गई। प्रियंका गारमेंट्स में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पास की शर्मा गारमेंट्स समेत तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय निवासी नरेंद्र वर्मा ने धुएं को देखकर तुरंत भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा को सूचित किया। अशोक शर्मा ने न केवल फायर ब्रिगेड को बुलाया बल्कि खुद भी दुकानों से सामान निकालने में मदद की। फायर ब्रिगेड प्रभारी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए पिलानी विद्याविहार नगरपालिका की फायर गाड़ी को भी बुलाया गया।

लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानों के मालिक अशोक सूरजगढ़िया और सुरेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कॉम्पलेक्स में फायर सिस्टम का अभाव था, जिसके कारण आग को नियंत्रित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने सभी कॉम्पलेक्स मालिकों और दुकानदारों से फायर सिस्टम लगवाने की अपील की है।

Related Articles