राष्ट्रीय पक्षी की संदिग्ध मौतः वन विभाग की टीम जांच में जुटी
राष्ट्रीय पक्षी की संदिग्ध मौतः वन विभाग की टीम जांच में जुटी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
अलसीसर : पंचायत समिति अलसीसर के ग्राम पंचायत के कंकड़ेऊ कलां में शुक्रवार को एक खेत में तीन मोर मृत और दो घायल अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण अंसार मुज्तर व अन्य ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग के जमवीर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। वन विभाग ने मृत मोरों का पंचनामा तैयार कर उन्हें कब्जे में लिया। मोरों की मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा । रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि इनकी मौत स्वाभाविक थी या यह किसी के शिकार हुए है। ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से उम्मीद है कि इस घटना के पीछे की सच्चाई जल्द सामने आएगी।