राजगढ़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार:देशी कट्टा और कारतूस बरामद, पहले भी दर्ज हैं आर्म्स एक्ट के मामले
राजगढ़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार:देशी कट्टा और कारतूस बरामद, पहले भी दर्ज हैं आर्म्स एक्ट के मामले

सादुलपुर : चूरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में राजगढ़ से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस और जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी रखमान उर्फ रूस्तम को हिरासत में लिया गया है।
6 फरवरी 2025 की रात को की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रखमान एक खतरनाक अपराधी है, जिस पर पहले भी आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।