[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

10 किलो पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:सेनेटरी आइटम की आड़ में हो रही थी तस्करी, अहमदाबाद से ले जा रहे थे पंजाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

10 किलो पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:सेनेटरी आइटम की आड़ में हो रही थी तस्करी, अहमदाबाद से ले जा रहे थे पंजाब

10 किलो पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:सेनेटरी आइटम की आड़ में हो रही थी तस्करी, अहमदाबाद से ले जा रहे थे पंजाब

चूरू : चूरू में रतननगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। उंटवालिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ट्रक से 10 किलो 120 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।

थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने रामगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक को रोककर जब तलाशी ली, तो उसमें छिपाकर रखा गया डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर अमरजीत सिंह (46) निवासी पटियाला और हेल्पर सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू दास सिख (56) निवासी होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चितौड़गढ़ से पंजाब तक डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे। ट्रक में सेनेटरी आइटम भरा हुआ था। जिसे अहमदाबाद से पंजाब ले जाया जा रहा था। इसी की आड़ में नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही थी।

इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के अलावा हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद, मुनेश कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, ओमप्रकाश, जयवीर सिंह और बनवारीलाल की टीम शामिल थी। विशेष रूप से कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

09:04