[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि:8वीं पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि:8वीं पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान

नीमकाथाना में पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि:8वीं पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान

नीमकाथाना : नीमकाथाना छावनी आवास पर पूर्व विधायक स्व. मोहन लाल मोदी की 8वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।

वक्ताओं ने बताया कि मोहन लाल मोदी, जिन्हें क्षेत्र में प्यार से ‘बाबूजी’ कहा जाता था, ने चार बार विधायक के रूप में नीमकाथाना का प्रतिनिधित्व किया। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बाबूजी गरीबों, किसानों और असहायों के सच्चे हितैषी थे।

उनकी पहचान एक ऐसे नेता के रूप में थी जो वचन के पक्के और सिद्धांतों पर अडिग रहते थे। उन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सादगी और नेतृत्व शैली आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय कपिज जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर पुण्य आत्मा की शांति की कामना की गई। कार्यक्रम में मालाराम वर्मा, बलदेव यादव, गौरीदत्त शर्मा, कैलाश, बनवारी, उगम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles