चिड़ावा में 403 दिन से चल रहा नहर आंदोलन:महिलाओं की अगुवाई में किसानों का धरना जारी, आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी
चिड़ावा में 403 दिन से चल रहा नहर आंदोलन:महिलाओं की अगुवाई में किसानों का धरना जारी, आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी

चिड़ावा : चिड़ावा में सिंघाना सड़क मार्ग स्थित लालचौक बस स्टैंड पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा का धरना 403वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता किसान सभा की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनिता साईपवार ने की। उनकी अध्यक्षता में चल रहे इस आंदोलन में महिलाएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
आंदोलन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में किसान कमेटियां गठित की गई हैं और विभिन्न संगठन भी इसमें शामिल हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है, जिससे लोग पलायन को मजबूर हैं। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आगामी चुनावों में कांग्रेस और भाजपा दोनों का विरोध करेंगे और वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं।
धरने में किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। महिला कार्यकर्ताओं में निर्मला, सरिता, बिमला यादव और इन्द्रा मेघवाल ने भी सक्रिय भागीदारी की। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक नहर की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।