[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झाझड़ के गिरदावर और पटवारी पर रिश्वत लेने के आरोप:पट्टे के नामांतरण के लिए मांगे 15 हजार, झुंझुनूं एसीबी ने दर्ज किया मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

झाझड़ के गिरदावर और पटवारी पर रिश्वत लेने के आरोप:पट्टे के नामांतरण के लिए मांगे 15 हजार, झुंझुनूं एसीबी ने दर्ज किया मामला

झाझड़ के गिरदावर और पटवारी पर रिश्वत लेने के आरोप:पट्टे के नामांतरण के लिए मांगे 15 हजार, झुंझुनूं एसीबी ने दर्ज किया मामला

नवलगढ़ : नवलगढ़ में गिरदावर और पटवारी पर रिश्वत लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों ने कृषि भूमि के आवासीय पट्टे के नामांतरण के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

झुंझुनूं एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी और गिरदावर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। मामला 2 सितंबर 2024 का है, जब एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 0.1100 हैक्टर कृषि भूमि के आवासीय पट्टे के नामांतरण के लिए झाझड़ के गिरदावर जगमाल सिंह और पटवारी रोहिताश ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

एसीबी ने जब मामले की सत्यापन प्रक्रिया शुरू की, तो दोनों आरोपियों ने रिश्वत की राशि को घटाकर 10 हजार रुपए कर दिया। इसमें से उन्होंने 4,000 रुपए नगद ले लिए और बाकी 6,000 रुपए बाद में देने की बात कही। एसीबी ने इस मामले में ट्रैप की योजना भी बनाई। जिसका नेतृत्व निरीक्षक सुरेश चंद को सौंपा गया। कुछ कारणों से यह कार्रवाई सफल नहीं हो सकी।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि अब दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Related Articles