फतेहपुर में नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण:फदुकानदारों का सामान जब्त किया और चालान काटे, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
फतेहपुर में नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण:फदुकानदारों का सामान जब्त किया और चालान काटे, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

फतेहपुर : फतेहपुर में बुधवार को नगर परिषद ने सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाए। यह कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ के नेतृत्व में की गई। टीम ने क्षत्रिया बस स्टैंड, बावडी गेट बस स्टैंड, संकड़ी गली और बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से स्थापित ठेले और दुकानों के बाहर रखे सामान पर कार्रवाई की। कई दुकानदारों का सामान जब्त किया गया, जबकि कुछ के चालान काटे गए। टीम ने कई दुकानदारों और ठेला व्यवसायियों को चेतावनी भी दी। नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। भविष्य में यदि कोई फिर से अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।