[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

12 बजकर 58 मिनट पर लगे भूकंप के झटके:बीकानेर शहर से 62 किलोमीटर दूर नोखा का लालासर रहा केन्द्र; 3.6 रही तीव्रता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

12 बजकर 58 मिनट पर लगे भूकंप के झटके:बीकानेर शहर से 62 किलोमीटर दूर नोखा का लालासर रहा केन्द्र; 3.6 रही तीव्रता

12 बजकर 58 मिनट पर लगे भूकंप के झटके:बीकानेर शहर से 62 किलोमीटर दूर नोखा का लालासर रहा केन्द्र; 3.6 रही तीव्रता

बीकानेर : बीकानेर में रविवार दोपहर 12.58 बजे भूकंप का झटका महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 62 किमी दूर नोखा के लालासर क्षेत्र में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी। तीव्रता कम होने के बाद लोगों को कंपन सा महसूस हुआ।

राहत की बात ये रही कि भूकंप की तीव्रता कम रही वरना ज्यादा नुकसान होता। दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर अचानक से कुछ लोगों को अहसास हुआ कि धरती हिली। ऊंची बिल्डिंग में ज्यादा असर रहा। धरती पर खड़े लोगों को कम। किसी के घर का सामान हिला तो किसी की खिड़कियां। जिन लोगों को अहसास हुआ वे ज्यादातर घरों के भीतर थे लेकिन सड़क पर चलने वालों को इसका अहसास कम हुआ। फिर शुरू हुआ चर्चाओं का दौर।

कुछ लोग बिल्डिंग से बाहर इसलिए आ गए क्योंकि भकूंप के बारे में मान्यता है कि एक बार आया तो दो-चार घंटे के अंतराल पर वापस आने की आशंका होती है लेकिन बीकानेर में राहत ये रही कि दुबारा कोई झटका नहीं लगा। जो केन्द्र था वो बीकानेर जिले की नोखा तहसील के लालासर गांव के निकट था। दिनभर लोग कॉल पर एक दूसरे से इसी बारे में बात करते रहे। कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप विभाग भी 4 रिएक्टर से कम को सामान्य, इससे ज्यादा होने पर येलो अलर्ट के रूप में लेता है।

Related Articles