[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर जिले में 14244 अभ्यर्थियों ने दी RAS-PRE परीक्षा:25123 परीक्षार्थी थे 79 परीक्षा केंद्रों पर रजिस्टर्ड,व्हीलचेयर पर परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर जिले में 14244 अभ्यर्थियों ने दी RAS-PRE परीक्षा:25123 परीक्षार्थी थे 79 परीक्षा केंद्रों पर रजिस्टर्ड,व्हीलचेयर पर परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी

सीकर जिले में 14244 अभ्यर्थियों ने दी RAS-PRE परीक्षा:25123 परीक्षार्थी थे 79 परीक्षा केंद्रों पर रजिस्टर्ड,व्हीलचेयर पर परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी

सीकर : प्रदेशभर में आज राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज प्री एग्जाम आयोजित करवाया गया। सीकर जिले में भी 79 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित हुई। जिले के इन परीक्षा केंद्र पर 25123 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 14244 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 10879 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले में उपस्थिति दर 56.70% रही। परीक्षा के लिए सीकर में 59 और नीमकाथाना में 20 केंद्र बनाए गए । आज सुबह 10 से 11 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। गेट बंद होने के पहले परीक्षार्थी दौड़ते हुए केंद्र तक पहुंचते नजर आए।

पिपराली निवासी अरविंद व्हीलचेयर पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा।
पिपराली निवासी अरविंद व्हीलचेयर पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा।

सीकर में एसके स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में पिपराली निवासी अरविंद व्हीलचेयर पर पेपर देने के लिए पहुंचा। उसके पिता बलबीर उसे परीक्षा दिलवाने के लिए लेकर आए। अरविंद के पिता ने बताया कि इसके पहले अरविंद SI, रेलवे जोन अधिकारी सहित कई परीक्षाओं में पास हो चुका है लेकिन खराब स्वास्थ्य हालत के वह नौकरी ज्वाइन नहीं कर सका। अरविंद के शरीर के पेट का नीचे का हिस्सा काफी काम काम करता है।

परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के पहले दौड़ते हुए परीक्षार्थी।
परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के पहले दौड़ते हुए परीक्षार्थी।

सीकर के एसके स्कूल और एसके गर्ल्स कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को लेकर परीक्षार्थियों में काफी असमंजस रहा। जिनका परीक्षा केंद्र स्कूल में था। उनमें कई कॉलेज की तरफ चले गए। वहीं कॉलेज के केंद्र वाले स्कूल की तरफ आ गए।

Related Articles