तालछापर में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा:दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल में हुई बर्ड वाचिंग से लेकर पेंटिंग तक की प्रतियोगिताएं, विशेषज्ञों ने दी पक्षियों की जानकारी
तालछापर में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा:दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल में हुई बर्ड वाचिंग से लेकर पेंटिंग तक की प्रतियोगिताएं, विशेषज्ञों ने दी पक्षियों की जानकारी
चुरू : तालछापर वन्यजीव अभयारण्य में आयोजित दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल-2025 का रविवार को समापन हुआ। जिला प्रशासन, वन विभाग, छापर नगरपालिका और सम्प्रीति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फेस्टिवल के दौरान बर्ड वाचिंग प्रतियोगिता, गाइडेड पक्षी दर्शन भ्रमण, शैक्षणिक वार्ता और बर्ड फीडर निर्माण जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पक्षियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों में डॉ. अनिल छंगानी, डॉ. ममता शर्मा और तमिलनाडु से आए रेंजर डॉ. पशुपति शामिल थे।
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि तालछापर अभयारण्य की विश्वस्तरीय पहचान है और बर्ड फेस्टिवल से इसकी क्षेत्रीय विशेषताओं को और बढ़ावा मिलेगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य इको टूरिज्म को बढ़ावा देना और स्थानीय कलाओं को प्रोत्साहित करना है। समापन समारोह में ऑनलाइन और ऑफलाइन पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।