[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस थाने के पास से युवक का किडनैप, काली गाड़ी में डालकर ले गए युवक को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

पुलिस थाने के पास से युवक का किडनैप, काली गाड़ी में डालकर ले गए युवक को

पुलिस थाने के पास से युवक का किडनैप, काली गाड़ी में डालकर ले गए युवक को

मंडावा : जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के पास गली में स्थित एक निजी अस्पताल के पास से एक युवक को अज्ञात लोग गाड़ी में डालकर ले गए। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में 3-4 युवक पैदल जाते हुए व एक काले रंग की गाड़ी जाते हुए दिखाई दे रही है। सीसीटीवी में गाड़ी के ऊपर बंदूक का स्टीकर बना हुआ दिखाई दे रहा है। युवक ने जब शोर मचाया तो वहां आसपास के लोगों व दुकानदारों का ध्यान गया। इस गाड़ी को किसी ने देखी है तो पुलिस थाना मण्डावा पर सुचित करें। 01592-223131, 9414121938.

Related Articles