[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाधि स्थल भूमि पूजन पर रतिनाथ महाराज के भक्तों ने भेंट किए 10 लाख रुपए से अधिक राशि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

समाधि स्थल भूमि पूजन पर रतिनाथ महाराज के भक्तों ने भेंट किए 10 लाख रुपए से अधिक राशि

समाधि स्थल भूमि पूजन पर रतिनाथ महाराज के भक्तों ने भेंट किए 10 लाख रुपए से अधिक राशि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी

लक्ष्मणगढ़ : रतिनाथ महाराज की समाधि स्थल भूमि पूजन के अवसर पर उनके भक्तों ने शुक्रवार को बऊधाम आश्रम पहुंचकर 10 लाख रुपए से अधिक की राशि आश्रम के महंत ओमनाथ महाराज को भेंट की। ‌यह जानकारी देते हुए महाराज के भक्त विकास शर्मा नवलगढ़ व राकेश चांदोलिया बलारां ने बताया कि उक्त राशि भेंट की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 30 दिसंबर को श्रीनाथजी सेवा दल सिलवासा के सदस्यों ने सिलवासा स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर में भव्य रात्रि जागरण व भंडारा आयोजित किया था तथा शेष बची हुई राशि शुक्रवार को भूमि पूजन के अवसर पर बऊधाम आश्रम पहुंचकर 10 लाख 11 हजार रुपए महाराज को समर्पित की। उन्होंने बताया कि आयोजन में सभी सदस्यों ने सामूहिक से आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर इस अवसर पर सिलवासा से राकेश चांदोलिया बलारां, विकास शर्मा नवलगढ़, सुभाष पारीक, हेमंत बालान, सत्येन्द्र शेखावत, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शर्मा बलारां, दीपेंद्र शर्मा, लक्षमनगढ शहर भाजपा अध्यक्ष ललित पंवार, पाटोदा मंडल भाजपा अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, राजकुमार महला सहित श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

Related Articles