[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा शक्ति ने किया कामयखानी छात्रावास का काया – पलट ‌ समाज के बुजुर्गों ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराकर ‌ दिया एकता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवा शक्ति ने किया कामयखानी छात्रावास का काया – पलट ‌ समाज के बुजुर्गों ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराकर ‌ दिया एकता का संदेश

जल्दी ही शुरू हो जाएगी सैनिक अकादमी स्थापित।‌ भामाशाह आएं आगे - के के

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ कायमखानी छात्रावास में 76 वें गणतंत्र दिवस पर कायमखानी समाज ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस मौके पर तमाम आए हुए लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिला , इस शानदार कार्यक्रम के मौके पर चुरू जिला अध्यक्ष मुंशी खान चांदखानी , ओर कायमखानी छात्रावास चुरू के नवनियुक्त अध्यक्ष जब्बार खान अल्लाफखानी, रमज़ान खान जोईया, ब्लॉक अध्यक्ष , इक़बाल खान एवं ज़ाकिर खान के.के. ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया झंडा रोहण समाज के गणमान्य लोगों ने जिला अध्यक्ष मुंशी खान के साथ सामूहिक रूप से किया इस मौके पर हिदायत खान दिलावर खानी , रफीक खान मेहरी, लियाकत खान सेवानिवृत डी एस ओ, नाजम अली खान महासचिव , गोस मोहम्मद खान, महमूद खान के के,गफ्फार खान, शाहरुख खान, शमशेर खान गांधी, आसिफ विजन इलेक्ट्रॉनिक, शेरखान मलकान, अहसान खान, शाहबाज खान, इनायत खान, मैनुद्दीन खान, इमरान खान दिलावरखानी, अनवर खान, तौफीक खान, अब्बास एम एम ताड़ सेंटर, जावेद खान सलेमखानी, अख्तर खान रुकनखानी, सब्बीर खान, जावेद खान एडवोकेट, पप्पू खान, अयूब मास्टर, महबूब खान, अज़ीज़ खान पार्षद,सलीम दिलावरखानी, रिज़वान खान, अकरम खान, एवं अन्य समाज के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर समाज में शहीद हुए जांबाज़ सैनिकों को याद किया ओर ज़ाकिर खान के.के. ने चुरू कायमखानी छात्रावास में एक सैनिक एकेडमी स्थापित करने का प्रस्ताव समाज के लोगों को दिया जिस पर समाज ने खुशी जाहिर की ओर इसे एक राष्ट्र हित में सार्थक कदम बताया ।ओर समाज के लोगों ने तन मन ओर धन से भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया

Related Articles