गणतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम संस्थान में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया
गणतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम संस्थान में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम संस्थान जयपुर रोड चूरू पर तिरगा झंडारोहण कर गणतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता हाजी याकूब थीम ने की मुख्य अतिथि डॉ मुमताज अली,वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर मुस्तकीम शेख। और इदरीश राज खत्री प्रधानाचार्य डॉक्टर जाकिर हुसैन शिक्षण संस्थान रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मुमताज अली ने कहा कि भारत की जनता को संविधान के अंगीकरण के बाद असल आजादी मिली अब भारत की जनता के पास उनका स्वयं का संविधान है जिससे जन कल्याणकारी नीतियां बनी और राष्ट्र उन्नति के पथ पर आगे बढ़ा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद,मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, जवाहरलाल नेहरू,। समेत देश के सभी महान नेताओं की दूरगामी सोच व कठोर परिश्रम के बाद भारत एक लोक कल्याणकारी और धर्म निरपेक्ष मूल्य वाला संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न राष्ट्र बना। इसी क्रम में डॉक्टर मुस्तकीम शेख ने संविधान की व्याख्या की इदरीश राज खत्री ने शायराना अंदाज में उद्बोधन किया। हाजी याकूब थीम ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में सामाजिक, पत्रकारिता, क्षेत्र में मोहम्मद अली पठान व अख्तर मुगल को सम्मानित किया गया उन्हें माला व सोल उढाकर, मोमेंटो भेंट किया गया ।
मदरसा व स्कूल के बच्चों ने परेड की और कई तरह के करतब दिखाए।और संदेश दिये मचासिन पर पूर्व प्रिंसिपल मोहम्मद रसीद मोयल, शिक्षाविद हाजी युसूफ खान चौहान, समाजसेवी इसाक खान, पूर्व पार्षद बाबू खां इस्माइल, अब्दुल जब्बार खत्री, मास्टर फारूक, हाजी अलाउद्दीन, हाजी जाफर जर्मनी, रफीक कुरैशी, मुफ्ती शफीक, एडवोकेट आबिद बहलिम ,प्रधानाध्यापक ओवैस कुरैशी, आदि उपस्थित थे।समारोह का संचालन मुफ्ती इरशाद अहमद कासमी ने किया।