जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
विभिन्न विभागों ने किया विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकी प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिले में 76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को जोश व उल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी नागरिक, विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुराणा ने कहा कि भारत की जनता को संविधान के अंगीकरण के बाद असल आजादी मिली अब भारत की जनता के पास उनका स्वयं का संविधान था जिससे कल्याणकारी नीतियां बनी और राष्ट्र उन्नति पद पर आगे बढ़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ भीमराव अंबेडकर , समेत देश के सभी महान नेताओं की दुरगामी सोच व कठोर परिश्रम के बाद भारत एक लोक कल्याणकारी और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों वाला संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न राष्ट्र बना आज भारत संपूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। इसी क्रम में जिले भर से 58 जनों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।अलग-अलग संस्थानों पर झडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें डॉ जाकिर हुसैन शिक्षण संस्थान में प्रिंसिपल इदरीस राज खत्री ने झडारोहण किया। नव ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डायरेक्टर अरशद खान ने झंडारोहण किया। सैयद तौकीर उलूम मदरसा में सदर हाजी उस्मान खान दिलावर खानी ने झंडारोहण किया।
इंदिरा मेमोरियल स्कूल मदरसा में अख्तर खान रुकन खानी ने झंडारोहण किया। किड्स पैराडाइज स्कूल में डायरेक्टर इसाक खान ने झंडारोहण किया। डी एम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डायरेक्ट अब्बास खान ने झंडारोहण किया। लिबर्टी एजुकेशन में प्रिंसिपल लियाकत अली ने डंडारोहण किया। ग्लोबल एजुकेशन स्कूल में डायरेक्ट सत्तार खान मोयल ने झंडारोहण किया ।मदरसा मदीना तुल उलूम में सैयद अबरार हुसैन कादरी ने झंडा रोहण किया। ईरा एजुकेशन स्कूल में डायरेक्टर समुन भाटी ने झंडारोहण किया। के टी सी स्कूल में संस्था के गुलाम हुसैन गोरी ने झंडा रोहण किया। सोफिया एजुकेशन अकादमी में डायरेक्ट असलम खान गोड ने झंडारोहण किया मदरसा बिलाल छिपान में सदर लाल मोहम्मद ने झंडा रोहण किया। भाजपा मंडल कार्यालय पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने झंडारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस पर नगर अध्यक्ष असलम खोखर करने झंडारोहण किया। जिले भर में सभी संस्थाओं मैं बड़े ही उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।