बिना नंबरों की कार में शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
बिना नंबरों की कार में शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

मलसीसर : मलसीसर थाने की पुलिस ने बिना नंबरों की कार में अवैध देशी शराब की तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक हजार 917 पव्वे शराब के जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना पर रामपुरा से हरिपुरा जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान बिना नंबर की कार आई। जिसे रुकवाकर जांच और पूछताछ की तो अपना नाम मोल्यासी, धोद निवासी लालचन्द पुत्र सांवरमल जाट बताया। जब कार की जांच की तो की उसमें 1 हजार 917 पव्वे देशी शराब के कार्टूनों में भरे हुए थे।