[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में ऑटो ड्राइवर की हड़ताल:स्कूली वाहनों को रोकने के लिए सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी- घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में ऑटो ड्राइवर की हड़ताल:स्कूली वाहनों को रोकने के लिए सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी- घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की

सरदारशहर में ऑटो ड्राइवर की हड़ताल:स्कूली वाहनों को रोकने के लिए सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी- घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की

सरदारशहर : सरदारशहर में ऑटो चालकों और अन्य वाहन चालकों ने 27 जनवरी 2025 को प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल को लेकर सीबीईओ अशोक पारीक से मुलाकात की। ऑटो चालक नेता प्रदीप भार्गव और भंवरलाल के नेतृत्व में चालकों ने एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि हड़ताल के दिन स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों को रोका जाए। चालकों का कहना है कि हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई वाहन चालक हड़ताल के दिन जबरन बच्चों को लाने-ले जाने का प्रयास करता है और कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान, शिक्षा विभाग और वाहन चालक की होगी।

हड़ताल को देखते हुए चालकों ने सभी शिक्षण संस्थानों से भी अपील की है कि वे अपने यहां काम करने वाले वाहन चालकों को हड़ताल के दिन सेवाएं न देने के लिए निर्देशित करें। यह हड़ताल शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले स्कूली वाहनों को भी प्रभावित करेगी।

Related Articles