सुजानगढ़ में व्यापार मंडल का स्नेह मिलन समारोह:विधायक और नगर परिषद सभापति रहे मौजूद, 6 वरिष्ठ व्यापारियों का किया सम्मान
सुजानगढ़ में व्यापार मंडल का स्नेह मिलन समारोह:विधायक और नगर परिषद सभापति रहे मौजूद, 6 वरिष्ठ व्यापारियों का किया सम्मान

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में सोमवार को संयुक्त व्यापार मंडल का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी और नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंत्री कमल दाधीच ने संयुक्त व्यापार मंडल की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंडल के अध्यक्ष गिरधारीलाल बुगालिया ने संगठन के भविष्य के प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा प्रस्तुत की।
समारोह का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान रहा, जिसमें बंशीधर जांगिड, मोहनलाल पिलानिया, शिवरतन बासनीवाल, हाजी अब्दुल, चुन्नीलाल गोदारा और लक्ष्मीनारायण सेन को सम्मानित किया गया। मंडल के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्रवण कुमार राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी और मीडिया प्रभारी नागेश कौशिक सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष भागीरथ करवा, डीएसपी दरजाराम बॉस, कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा और संत कानपुरी महाराज की विशेष उपस्थिति रही। इस आयोजन ने व्यापारिक समुदाय के बीच एकजुटता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का काम किया।