नीमकाथाना को फिर से जिला बनाने की मांग:गैर राजनीतिक समन्वय समिति, राजेंद्र मीणा बने संयोजक
नीमकाथाना को फिर से जिला बनाने की मांग:गैर राजनीतिक समन्वय समिति, राजेंद्र मीणा बने संयोजक

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला बहाली की मांग को लेकर गांवड़ी मोड़ पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों और छात्र नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से एक गैर-राजनीतिक समन्वय समिति का गठन किया गया। इस समिति का मुख्य उद्देश्य जिला बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना है।
समिति में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र मीणा को संयोजक चुना गया है, जबकि कुलदीप सिंह चोसला, रणजीत सिंह कुड़ी और विनोद भूदोली को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। संयोजक राजेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि वे किसान, मजदूर और व्यापारियों सहित सभी वर्गों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे।
समिति के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया कि नेताओं की बयानबाजी और आपसी खींचतान से सरकार को गलत संदेश जा रहा है। इसलिए अब सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कुलदीप सिंह चोसला ने बताया कि वे प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे।
बैठक में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, रोहिताश गुर्जर, छात्र नेता प्रकाश सैनी, नक्ष चौधरी, नविन जिलोवा, रणनीति सिंह और राकेश जाजीम सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। समिति ने स्पष्ट किया है कि जब तक जिला बहाली नहीं होगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।