[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में प्रायोगिक प्रशिक्षण शुरू:स्वयंपाठी छात्र लेंगे हिस्सा, शुल्क रसीद और फोटो आईडी होगी जरूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में प्रायोगिक प्रशिक्षण शुरू:स्वयंपाठी छात्र लेंगे हिस्सा, शुल्क रसीद और फोटो आईडी होगी जरूरी

नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में प्रायोगिक प्रशिक्षण शुरू:स्वयंपाठी छात्र लेंगे हिस्सा, शुल्क रसीद और फोटो आईडी होगी जरूरी

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर के स्वयंपाठी छात्रों के लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हो गया है। यह प्रशिक्षण स्नातक सेमेस्टर प्रथम और तृतीय के उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने प्रायोगिक विषयों का चयन किया है और प्रशिक्षण के लिए इस कॉलेज को चुना है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने बताया-केवल वे छात्र ही प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क जमा करवा दिया है। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए छात्रों को दो महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लाने होंगे – प्रशिक्षण शुल्क की रसीद और फोटो पहचान पत्र शामिल हैं।

कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को निर्धारित समय सारणी का पालन करना होगा और उसी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित होना होगा। यह भी महत्वपूर्ण है कि प्रायोगिक परीक्षा में बैठने की अनुमति केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

Related Articles