[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व भक्त शिरोमणि माँ मीरा भाई का दर्शन कर 50वे राज्य स्तरीय अधिवेशन राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ झुंझुनूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व भक्त शिरोमणि माँ मीरा भाई का दर्शन कर 50वे राज्य स्तरीय अधिवेशन राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ झुंझुनूं

विश्व भक्त शिरोमणि माँ मीरा भाई का दर्शन कर 50वे राज्य स्तरीय अधिवेशन राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ झुंझुनूं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : रा.उ.प्रा.विध्यालय मेडता सिटी अतिथि रूप में शामिल हुए राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ लोकतांत्रिक मुख्य संरक्षक बनवारीलाल शर्मा व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया। कार्यक्रम में सी आर चौधरी पुर्व केबिनेट मंत्री भारत सरकार लक्ष्मण राम मेघवाल विधायक राजस्थान सरकार । संस्कृत विभाग उच्च स्तरीय अधिकारी सही अन्य अतिथिगण मोजूद रहे । सघंटन कि और से मारवाड़ी पगड़ी के साथ विश्व भक्त शिरोमणिमां मीरा भाई की तस्वीर प्रतिक चिंह देकर स्वागत किया । कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया ने उद्बोधन मे कर्मचारियों को तनाव मुक्त व सम्मान हेतु लोकतांत्रिक महासंघ काम कर रहा हैं आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो सरकार मिलकर करवाएगें । शिक्षा मंत्री कर्मचारियों को परेशान करने वाले अनावश्यक आदेशों खुलकर विरोध किया कोई कर्मचारी तनाव मे आकर मर जाएगा उसका जिम्मेदार कोन होगा । कर्मचारियों की ताकत को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने आठवां वेतन लागू करने की घोषणा की । माननीय मुख्यमंत्री ने 16 जनवरी को बजट वार्ता मे कहा कर्मचारी सरकार की महत्वपूर्ण कडी हैं इनका ध्यान रखा जाएगा कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देगें । हमने मुख्यमंत्री को भी मागं पत्र में शिकायत की ही शिक्षा मंत्री के अनावश्यक आदेशों से शिक्षकों राहत दिलाए । मुख्यमंत्री मांगपत्र को पडकर जरूर शिक्षा मंत्री  से बात कर शिक्षकों तनावमुक्त करवाकर राहत दीलाएगें।

Related Articles