[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनशहर में पांच दिवसीय इण्टर वार्ड क्रिकेट व दौड़ प्रतियोगिता का हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रतनशहर में पांच दिवसीय इण्टर वार्ड क्रिकेट व दौड़ प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : रतनशहर यूथ क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय इण्टर वार्ड क्रिकेट एवं दौड़ प्रतियोगिता का समापन बुधवार को गोदाम स्टेडियम में हुआ। रतनशहर यूथ क्लब के अध्यक्ष विक्रम सैनी ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता 27 दिसंबर से प्रारंभ होकर मंगलवार को संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुरारीलाल सैनी थे अध्यक्षता माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में माखर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सैनी, पंचायत समिति प्रतिनिधि नन्दलाल सैनी, दलीप सैनी, दलीप सांखला, सौरभ, पुष्कर सैनी व कपिल उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना था। समापन समारोह के दौरान इस प्रकार के आयोजनों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता महसूस की गई। कार्यक्रम में खेलप्रेमी कृष्ण, मनोज, सुशील, तेजपाल सैनी, नरेश बगड़, प्रवीण सुमेर, सुरेश व विजय मौजूद रहे। बेस्ट कमेन्ट्री के लिए नरेश बगड़ को सम्मानित किया गया।

विजेताओं की सूची:

– इंटर वार्ड क्रिकेट प्रतियोगिता:
– विजेता: वार्ड नंबर 6
– उपविजेता: वार्ड नंबर 7
– तृतीय स्थान: वार्ड नंबर 8

– 35+ क्रिकेट प्रतियोगिता:
– विजेता: डॉक्टर्स 11 बगड़
– उपविजेता: रतनशहर 11
– तृतीय स्थान: सरपंच 11

– 1600 मीटर ओपन दौड़ प्रतियोगिता:
– प्रथम स्थान: रोनी वर्मा (झुंझुनू)
– द्वितीय स्थान: पंकज मीणा (बगड़)
– तृतीय स्थान: अतुल सैनी

– बुजुर्ग 35+ दौड़ प्रतियोगिता:
– प्रथम स्थान: राधेश्याम जी (रतनशहर)
– द्वितीय स्थान: गुरुदयाल
– तृतीय स्थान: केशरदेव

इस आयोजन ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया और भविष्य में इसी प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता जताई।

Related Articles