सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिंधाना : पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने व नसीराबाद (अजमेर) में लूट प्रकरण के फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि भोदन निवासी सुमित कुमार पुत्र छोटेलाल गुर्जर ने सोशल मीडिया पेज पर अवैध हथियार की फोटो अपलोड कर आमजन में भय का माहौल बना रहा था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो अपलोड करने पर सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार अजमेर में लूट प्रकरण मामले का आरोपी है, जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। इस संबंध में नसीराबाद पुलिस को सूचना कर गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार को उनके हवाले कर दिया गया।