[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मामा के ढाबे पर फंटे से लटका भांजा:दो दिन पहले घर से काम के लिए निकला था, फोन भी था बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मामा के ढाबे पर फंटे से लटका भांजा:दो दिन पहले घर से काम के लिए निकला था, फोन भी था बंद

मामा के ढाबे पर फंटे से लटका भांजा:दो दिन पहले घर से काम के लिए निकला था, फोन भी था बंद

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड 9 निवासी एक युवक का शव पिलानी बाईपास रोड स्थित अपने मामा के ढाबे पर फंदे से लटकता हुआ मिला। युवक के परिवार और पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने आत्महत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमावत (पुत्र स्व. ओमप्रकाश) पेशे से पेंटर था। वह दो दिन पहले घर से काम पर जाने के लिए निकला था और तब से गायब था। प्रदीप का फोन भी बंद था। बुधवार को उसका बाईपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मामा के सोना परदेशी ढाबे पर फंदे पर शव लटकता मिला।

प्रदीप के छोटे भाई विक्रम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई दो दिन पहले काम पर जाने की बात कहकर निकला था और उसके बाद से उसका संपर्क नहीं हो पाया। विक्रम ने बताया कि घर में कमाने वाला प्रदीप ही था और फिलहाल वह पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने आत्महत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है।

Related Articles