जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर के संबंध में झुंझुनूं जोन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा एवं मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) सुरेश नागरानी के निर्देशों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एनपीटीआई शिवपुरी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में झुंझुनूं जोन के 40 सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा तकनीशियनों ने भाग लिया।
सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह ने की और आगे भी सभी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। संभागीय मुख्य अभियंता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा को देश का भविष्य बताया तथा कहा कि आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का समय है एवं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम झुंझुनूं जोन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों सहायक निदेशक रोहित गुप्ता एनपीटीआई शिवपुरी, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता खुर्शीद हुसैन, सेवानिवृत्त डीजीएम एमपीसीजेड बी.एल. सिंह उमराव ने व्याख्यान दिए।उल्लेखनीय है कि संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह द्वारा नवाचार करते हुए एनपीटीआई के सभी व्याख्याताओं को सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र देखकर हार्दिक आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल व कार्मिक अधिकारी सीकर चंदन गुप्ता ने किया।