चूरू : चूरू जिले के गिनड़ी पट्टा लोहसना गांव की युवा निशानेबाज महिला खिलाड़ी शूटर प्रियंका कस्वां ने एयर पिस्टल में नेशनल क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रियंका कस्वां फिलहाल जयपुर में प्रशिक्षण ले रही हैं।
प्रियंका कस्वां के जयपुर में गुरुकुल स्पोर्टस शूटिंग एकेडमी के कोच सचिन शेखावत और श्याम सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में सीनियर वुमन स्पर्धा में प्रियंका कस्वां ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में नेशनल क्वालीफाई किया है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रियंका कस्वां फिलहाल जयपुर में प्रशिक्षण ले रही हैं। जयपुर में गुरुकुल स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी पर कोच सचिन शेखावत और श्याम सिंह के नेतृत्व में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इसी के साथ इंडियन टीम ट्रायल्स प्रशिक्षण की शुरुआत कर भविष्य में अपने देश और प्रदेश के लिए मैडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
कोच ने बताया कि प्रियंका एक मेहनती खिलाड़ी हैं। प्रियंका भविष्य में शूटिंग में अच्छा करियर बनाने और अपने क्षेत्र के लिए अच्छा करने के लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं। प्रियंका पहले भी दो बार नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान राज्य की ओर से हिस्सा ले चुकी हैं। नेशनल स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए करियर ऑप्शन के लिए शूटिंग से निशाना साध रही हैं। प्रियंका ग्रामीण परिवेश होने के बाद भी एक प्रतिभा के रूप में निखर रही हैं। प्रियंका के पिता गुगनराम कस्वां एक किसान और मां गृहणी हैं।