सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में जर्जर बिजली पोल और तारों के कारण बिजली उपभोक्ताओं को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शनिवार शाम को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 में एक बाइक चालक गाय को बचाने का प्रयास कर रहा था, तभी उसकी बाइक एक जर्जर विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर ज्यादा जोरदार नहीं थी, लेकिन जर्जर पोल बाइक की हल्की टक्कर से टूटकर पास से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन से अटक गया। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अगर 11 केवी की लाइन वहां नहीं होती, तो या तो पोल बाइक चालक पर गिरता या फिर पास के मकान पर गिरता, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, बाइक चालक को चोट नहीं आई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया, लेकिन विभाग की लापरवाही सामने आई। दो घंटे बाद विभाग के कर्मचारियों ने पोल को हटाकर रास्ते को सुचारू किया।
राजस्थान किसान यूनियन के जिला महामंत्री रामेश्वरलाल पूनिया और आसिफ खोखर ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।