छबड़ा/ बारां : मातृभूमि न्यूज़ के कोटा संभाग पत्रकार सम्मान समारोह में राजस्थान के मशहूर शायर अब्दुल सलाम मुज़्तर निशाती की पुस्तक “कोई किस्सा छेड़ दे” का विमोचन किया गया। शायर सलाम मुज़्तर बारां जिले के छबड़ा कस्बे के रहने वाले हैं। इससे पहले भी उनकी ग़ज़लों पर एक किताब ” सूरज निकला, तारे डूबे” प्रकाशित हो चुकी है। यह उनकी शेरों शायरी पर दूसरी किताब है। शायर अब्दुल सलाम मुज़्तर कई राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरों में भी अपनी शायरी सुना चुके हैं। शायर अब्दुल सलाम मुज़्तर अदब सराय बीकानेर के संरक्षक और राष्ट्रीय कवि चौपाल बारां के जिला अध्यक्ष भी हैं। शायर अब्दुल सलाम को देशभर की कई अंजुमनों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जा चुका है। शायर अब्दुल सलाम शायरी के साथ साथ पशु पक्षी और जीव जंतु प्रेमी भी है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, चीफ़ एडिटर प्रो. डॉ रहीम खान, लीगल एडवाइजर एडवोकेट हस्सान खान, मातृभूमि न्यूज कोटा संभाग ब्यूरो चीफ़ फिरोज़ खान, बारां ब्यूरो चीफ़ राजेंद्र नामा, बूंदी ब्यूरो चीफ़ राजेश खोईवाल उपस्थित रहे।
Related Articles
प्रियंका कस्वां ने एयर पिस्टल में किया नेशनल क्वालीफाई:जयपुर में ले रही है प्रशिक्षण, 2 बार कर चुकी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
1 hour ago
टक्कर के बाद बिजली का पोल ऊपर गिरने से बचा:गौवंश को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, बड़ा हादसा टला
1 hour ago