झुंझुनूं : झुंझुनूं कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रामावतार मीणा ने शनिवार को लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मानव व पशु पक्षियों की जान के खतरे को देखते हुए सुबह शाम पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही धातु निर्मित मांझे व चाइनीज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार- पक्षियों को नुकसान से बचने के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक व शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
आदेश की अवमानना करना भादसं की धारा 181 के तहत दंडनीय अपराध होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।
इस तरह रोकथाम करेगी कमेटी
धातु निर्मित मांझे व चाइनीज मांझे की खुदरा व थोक बिक्री एवं उपयोग रोकने के लिए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने सभी उपखंड क्षेत्रों में कमेटी गठित की है। जिसमें संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी अथवा कमिश्नर, विकास अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी बोगस ग्राहक भेज कर एवं गोदाम व दुकानों का औचक निरीक्षण कर मांझे के उपयोग अथवा बिक्री पाए जाने पर जब्ती एवं भादसं की धारा 181 के तहत कार्रवाई करेगी।