जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मानसिक विमंदितों के लिए जिला मुुख्यालय पर संचालित मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान के उपयोग के लिए चूरू के किशन उपाध्याय ने एक अलमारी भेंट की है। संस्था प्रधान अंजु नेहरा ने बताया कि किशन उपाध्याय ने अपनी माता पाना देवी धर्मपत्नी स्व. सत्यनारायण उपाध्याय की स्मृति में संस्थान के उपयोग के लिए यह अलमारी भेंट की है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को संस्थान के अवलोकन के दौरान अलमारी भेंट करने के लिए किशन उपाध्याय की सराहना की और कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करना और उसके लिए कुछ करने का प्रयास निस्संदेह सराहनीय है। इस दौरान एडीपीआर कुमार अजय, किशन उपाध्याय, स्पेशल एज्युकेटर नीतू, सुमन कंवर, पिंटू, कोमल, सुनीता, संदीप जांगिड़, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अनु जोशी आदि मौजूद रहे।