जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर वन विहार कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में बायो मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया है। यह कैंप असगर अली जोईया रिटायर्ड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जयपुर से आए हुए। हेल्थ एडवाइजर आर एस नाथावत व किशन कुमार कोच द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बिना किसी दवा खाए डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, जॉइंट पेन, कैंसर जैसी 200 प्लस से अधिक बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है। आपने कहा कि है चुंबकीय प्रणाली के तहत अनेक बीमारियों का इलाज किया जाता है। और आपने कहा कि आपको आश्चर्य होगा की इन सभी बीमारियों का इलाज और बचने का आसान और सुरक्षित तरीका आप घर पर कर सकते हैं। असगर अली जोईया ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्यवर्धक के लिए हमें यह बायो मैग्नेटिक थेरेपी प्रणाली अपनानी चाहिए। काफी संख्या में इस कैंप का शहर वासियों ने लाभ उठाया। रेणुका शर्मा ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।