झुंझुनूं : रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन झुंझुनूं के पुलिसकर्मी हमेशा याद रखेंगे। जी, हां झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों को सीएम के जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा तोहफा मिला है। झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल और एएसआई को हर 15 दिन में एक दिन का अवकाश देने की घोषणा की है। जिसके बाद झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लंबे समय से पुलिसकर्मियों द्वारा साप्ताहिक अवकाश की मांग की जा रही है। लेकिन साप्ताहिक अवकाश तो संभव नहीं है। पर उन्होंने हर 15 दिन में कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल और एएसआई को अवकाश देने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एक महीने के ट्रायल के बाद इसे फरवरी से नियमित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसकी पूर्व तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दे दिए गए है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस में 1500 के करीब कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल और एएसआई है। इस हिसाब से हर दिन 100 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे। जिनका रोटेशन तैयार करवाया जा रहा है।