[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूल से परीक्षा देकर लौटते समय बर्बरता : दोपहर एक बजे की घटना, गंभीर हालत में अजमेर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरक्राइमटॉप न्यूज़नागौरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

स्कूल से परीक्षा देकर लौटते समय बर्बरता : दोपहर एक बजे की घटना, गंभीर हालत में अजमेर रेफर

राजस्थान सरकार मना रही पहली वर्षगांठ का जश्न, उधर 7 साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार, 7 साल की बच्ची से घर से एक किमी दूर दुष्कर्म सहेलियों ने बताया तो बचाने दौड़े मासूम के पिता

नागौर: एक तरफ प्रदेश सरकार एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है। उधर प्रदेश में मासूम बच्चों के साथ होने वाली हैवानियत की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान के नागौर जिले में एक 7 साल की स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हैवानियत की शिकार हुई मासूम बच्ची की हालत गंभीर है। उसे अजमेर रेफर किया गया है। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।

स्कूल से घर लौटते समय हुई हैवानियत

बच्ची के साथ हैवानियत की यह घटना नागौर जिले के थांवला थाना इलाके की है। सात साल की मासूम बच्ची निजी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा है। शनिवार 14 दिसंबर की दोपहर दो बजे वह स्कूल से घर लौट रही थी। मासूम बच्ची का मकान खेत में है। ऐसे में वह मुख्य मार्ग से खेत से होते हुए घर जा रही थी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने बालिका का अपहरण किया और दुष्कर्म किया। घटना के बाद बदहवास हालत में मासूम बच्ची घर पहुंची और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खीसक गई।

एसपी नारायण टोगस पहुंचे मौके पर

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया। नागौर एसपी नारायण टोगस खुद मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। एडिशनल एसपी, डिप्टी और स्थानीय थाने का पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी का सुराग नहीं, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

अजमेर-नागौर सीमा पर बसे थांवला थानान्तर्गत सीमा पर निजी स्कूल से अपने घर लौट रही एक छात्रा के साथ अज्ञात आरोपी द्वारा हैवानियत के मामले पुलिस जांच में जुटी है। सूचना पर राजस्व विभाग अधिकारियों सहित नागौर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, छात्रा को अजमेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।

बाइक पर भागता दिखा बदमाश

पिता ने हो हल्ला किया तो कुछ दूरी पर लहुलुहान बालिका के चिल्लाने की आवाज आई और मौके से आरोपी मोटरसाइकिल पर भागता दिखा और आंखों से ओझल हो गया। दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो नाकाबन्दी कराई गई और पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एएसपी सुमित कुमार, डेगाना डिप्टी, रिवांबड़ी एसडीएम सुरेश कुमार, तहसीलदार भींयाराम, थांवला थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह चारण ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। एफएसएल टीम, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग अधिकारी एवं पीसांगन पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।

स्कूल बस से उतर कर पैदल घर जा रही थी बच्ची

अजमेर के एक निजी स्कूल में द्वितीय कक्षा में पढ़ने वाली बालिका अपने गांव में अपने घर से 1 किलोमीटर दूर निजी स्कूल की बस से उतरती थी. वह रोजाना इसी तरह पैदल जाती थी। इसी तरह शनिवार को भी वह परीक्षा देकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर आया और उसे बहला-फुसलाकर सुनसान खेत में ले गया। जब उसकी सहेलियां घर पहुंची, तो उन्होंने उसके माता-पिता को सूचना दी। पीछे से उसका पिता पहुंचा, तो उसने उसके रोने की आवाज सुनी। पिता के वहां पहुंचते ही आरोपी मौके से भागता हुआ दिखाई दिया।

मामले में पुलिस ने कही ये बात

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि शनिवार दोपहर एक से दो बजे के बीच थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आई। मैं खुद भी मौके पर गया था. छात्रा की हालत गंभीर थी। उसे अजमेर रेफर किया गया. सूचना मिलते ही हमने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles