[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन : युवाओं ने प्रस्तुत की बहुरंगी लोक संस्कृति की सजीव झांकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन : युवाओं ने प्रस्तुत की बहुरंगी लोक संस्कृति की सजीव झांकी

जिला स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन : युवाओं ने प्रस्तुत की बहुरंगी लोक संस्कृति की सजीव झांकी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रतिभागियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि युवाओं को अपने अध्ययन के साथ अपनी अभिरुचि को समृद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। एक विद्वान के फार्मूले का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार निष्ठा से दस हजार घण्टे परिश्रम करता है तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। मुख्य अतिथि और विधायक हरलाल सहारण ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने देश की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत बड़ा प्लेटफ़ॉर्म दिया है। इस महोत्सव के माध्यम से कोई भी युवा अपनी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शित कर सकता है। संयुक्त निदेशक, चूरू संभाग बजरंगलाल स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभागी के रूप में प्रत्येक प्रस्तोता की खास अहमियत है। युवाओं को आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना है। जिला शिक्षा अधिकारी गोविंदसिंह राठौड़ ने अपने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह और उपजिला प्रमुख महेंद्र न्योल और नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी मंगल जाखड़ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल शर्मा ने संभागियों का उत्साहवर्धन किया। रामसीसर भेड़वालिया के लोक कलाकारों ने केसरिया बालम की प्रस्तुति देकर उपस्थितजन को भावविभोर कर दिया। इससे पूर्व विशिष्टजन का स्वागत अभिनंदन किया गया। चेतना ग्रुप सरदारशहर के कलाकारों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रतियोगिता प्रभारी प्रमेन्द्र कौशिक और मुकुल भाटी ने बताया कि समस्त गतिविधियों में कुल 247 युवा प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोहिया महाविद्यालय का सभागार और अन्य कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान रहे और दूरदराज से आये कलाकारों का उत्साह चरम पर बना रहा।

जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में साहित्यकार स्नेहलता शर्मा, विजयकांत शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, प्रो. हेमंत मंगल, बजरंग हर्षवाल, पुरुषोत्तम सैनी, राजेन्द्र चौबे, शाकिर खान, राजेन्द्र मुसाफ़िर, प्रभुदयाल प्रजापत, राजकुमार शर्मा, पूनम चोटिया, लक्ष्मी शर्मा, संतोष खेड़ीवाल,बबीता कस्वा, बेबी, नीना भारती, धर्मेंद्र सोलंकी, रेणु सुईवाल थे। प्रतियोगिता प्रभारी के रूप में, कमलेश बेनीवाल, डॉ. सुभाष लाटा, प्रमोद दाधीच, सुमेर सिंह, बेगराज कस्वां, सुभाष शर्मा, महेश महर्षि…. ने सफल दायित्व निर्वहन किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में तीन निर्णायक थे। एकल लोकगीत में प्रथम राहुल करवा, द्वितीय स्थान पर रितेश प्रजापत और तृतीय स्थान पर हर्षित कुमार सोनी रहे।

समूह लोकनृत्य में चेतना वर्मा समूह प्रथम, गोविंदसिंह समूह द्वितीय और गुंजन ग्रुप तृतीय रहे। एकल लोक नृत्य में श्रुति ख्याल प्रथम, भाग्यलक्ष्मी द्वितीय और प्रवीण कुमार तृतीय रहे।

समूह लोकगीत में हर्षित कुमार सोनी ग्रुप प्रथम, दूसरे स्थान पर पूजा स्वामी समूह और तीसरे स्थान पर रितेश प्रजापत समूह रहा।कहानी लेखन में पायल प्रथम, विशाखा इन्दोरिया द्वितीय और तीसरे स्थान पर अफसाना बानो रही।कविता लेखन में मयंक त्रिवेदी प्रथम, नीलम द्वितीय और हिमांशी सोनी तृतीय।

भाषण प्रतियोगिता में मानवी शर्मा प्रथम, रामनिवास द्वितीय और मेघना पारीक तृतीय रहे। एग्रो प्रोडक्ट प्रतियोगिता में नवीन कुमार प्रथम, प्रदीप सिंह द्वितीय और राहुल प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में आरजू हिना प्रथम, वीनस प्रजापत द्वितीय और सलोनी शेखावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेक्सटाइल में दीपिका प्रथम, नूरेंन बानो द्वितीय और तृतीय स्थान पर यशवंत जांगिड़ रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता मे युवा महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि देश की बड़ी ताकत युवा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को दुनिया देखने-समझने का मौका मिलेगा। इतने ज्यादा प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखने से उनको अपने स्तर को समझने का भी अवसर मिलेगा। मुकुल भाटी,जगदीश खेड़ीवाल और सुभाष शर्मा ने मंच संचालन किया।

Related Articles