जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : हरडीया के सामाजिक कार्यकर्ता व जाट समाज के तहसील उपाध्यक्ष राकेश लांबा हरडीया ने बताया कि रितेश कृष्णिया पुत्र दीपचंद कृष्णिया ढाणी ढहरवाला गांव हरडीया का ACC (Army Cadet College) परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट के पद पर सलेक्शन होने पर वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान (जाट छात्रावास) नीमकाथाना में भाई रितेश कृष्णिया का समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा तेजाजी महाराज का स्मृति चित्र भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया और नीमकाथाना से पैतृक गांव हरडीया तक डीजे सहित गाड़ियों व बाइक रैली के साथ स्वागत यात्रा निकाली गई।