[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं का शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं का शिलान्यास

रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं का शिलान्यास

मण्ड्रेला : कस्बे के वार्ड एक मे बरसाती पानी को वापस जमीन में रिचार्ज करने के लिए शुक्रवार को कुएं का शिलान्यास किया गया। सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि कर्म भूमि से जन्म भूमि की भावना के अंतर्गत एक मुहिम के तहत ऐसे स्थान जहां पर बरसात के दौरान पानी एकत्रित होता है, वहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं बनाए जा रहे है।इसी के तहत शुक्रवार को सूरत प्रवासी कैलाश हाकिम,सिरोही पार्षद दिनेश पुरोहित,सहायक अभियंता नितिका की अगुवाई में कुएं का शिलान्यास किया। सूरत प्रवासी कैलाश हाकीम एवं दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि मण्ड्रेला के प्रवासी अनिल रूंगटा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल की प्रेरणा से कस्बे की बरसाती पानी भराव की समस्या वाली जगह ऐसे कुओं का निर्माण किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में वाटर रिचार्ज कुएं बनवाने का लक्ष्य है। जिसमे स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके तहत करीब एक सौ फीट से लेकर इससे अधिक का बोरिंग (ट्यूबवैल) करवाया जाएगा। इससे बरसाती पानी के भराव की समस्या दूर होगी। भूजल स्तर ऊपर आएगा।

Related Articles