[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर में दरगाह बाजार, अंदरकोट से हटाए अतिक्रमण:पांच दुकानों की पट्टियां हटवाईं, टेबल, कुर्सी, तख्ते जब्त, निगम ने की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर में दरगाह बाजार, अंदरकोट से हटाए अतिक्रमण:पांच दुकानों की पट्टियां हटवाईं, टेबल, कुर्सी, तख्ते जब्त, निगम ने की कार्रवाई

अजमेर में दरगाह बाजार, अंदरकोट से हटाए अतिक्रमण:पांच दुकानों की पट्टियां हटवाईं, टेबल, कुर्सी, तख्ते जब्त, निगम ने की कार्रवाई

अजमेर : अजमेर में उर्स को देखते हुए नगर निगम की अतिक्रमण रोधी टीम ने दरगाह बाजार, अंदरकोट से अतिक्रमण हटाए। अंदरकोट क्षेत्र से पांच दुकानों की पट्टियां हटाने के साथ ही टेबल, कुर्सियां व तख्ते जब्त किए हैं। इसे लेकर कुछ व्यापारियों ने सामान वापस लेने का प्रयास किया लेकिन टीम किन टीम ने निगम में जुर्माना जमा करवाकर सामान ले जाने की बात कहते हुए सामान को ट्रक में रखवा दिया।

निगम की टीम दोपहर में अचानक दरगाह बाजार पहुंची। पिछले सप्ताह अतिक्रमण हटाने के दौरान पाबंद किए जाने के बावजूद जिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर से पट्टियां या तख्ते नहीं हटाए थे। उन सभी दुकानों से तख्त व पट्टियां जब्त कर ली गई।

अंदरकोट क्षेत्र में पांच दुकानों की पट्टियां हटाई गई। ये सड़क के काफी बाहर तक लगी हुई थी। तख्ते भी स्थाई रूप से लगा दिए गए थे। इन सभी को हटवाने के साथ जब्त कर लिया गया। कितने लोगों का सामान जब्त किए गए हैं, निगम में जुर्माना जमा करवाकर लेने के लिए आने वाले लोगों के साथ ही सामान को गिना जाएगा।

Related Articles