जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री श्रद्धानथ पी जी महाविद्यालय गुढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन “हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी के थीम पर किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सस्था निदेशक डॉ. श्रीकृष्ण चाहर ने बताया की मानव अधिकार व्यक्ति के नैसर्गिक अधिकार हैं, जो गनुष्य को जन्म से ही बिना किसी भेदभाव के समान रूप से प्राप्त होते हैं इनका मुख्य उद्देश्य यह है कि संयुक्त राष्ट्र, भारतीय संविधान, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून के मानवाधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा पत्र का अनुसरण करना, अपनाना और बढ़ावा देकर उनकी सुरक्षा करना है। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी जयललिता ने स्वय-सेवकों को बताया कि इस दिन का मकसद यह है कि दुनिया भर में सभी व्यक्तियों को मौलिक अधिकारों के प्रति जागरुक और उनका सम्मान सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राधेश्याम ने स्वयं सेवकों को विकसित भारत वीज चैलेंज के बारे में भी बताया तथा स्वयं सेवकों का क्वीज में पंजीकरण करवा कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित लिया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय स्टॉक सदस्य उपस्थित रहे।